यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया – जिला के मुखिया शिक्षा पर बहुत जोर तोर लगा रहे है हाल ही में कुछ शिक्षको द्वारा लापरवाही करने पर निलंबित कर दिया गया था।
लेकिन महोदय जी जरा इस गांव के स्कूल कटारिया में भी नजर डाले कई बार जानकारी देने के बाद भी कोई करवाही नही हुआ,वर्तमान में स्कूल लगने को है और बच्चे जर जर क्लास रूम की स्थिति में बैठते है ईश्वर न करे, बरसात आने वाला है और कोई घटना की स्थिति बने।
जिला शिक्षा अधिकारी को कई बार जानकारी देने के पश्चात कोई कार्यवाही नहीं हो पा रहा है।मांग बस इतना है स्कूल वालो की की स्कूल का मरम्मत करवाया जाय।
जानकारी के मुताबिक सरपंच के मांग करने की बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुआ जिससे सरपंच बांधवगढ़ विधानसभा की विधायक के साथ मिलकर कलेक्टर साहब से मिलकर इस बारे में चर्चा भी किए थे लेकिन पूर्व कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया ऐसा है सरपंच का कहना,
अब देखना ए है की वर्तमान कलेक्टर महोदय को और जिला शिक्षा अधिकारी से बात करने के पश्चात क्या कुछ कार्यवाही होता है