अनूपपुर।यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
11 जनवरी को मुखबिर द्वारा दी गई कि भलमुड़ी तरफ़ से अवैध रेत उत्खनन कर एक ट्रेक्टर अवैध रेत परिवहन कर रहा है सूचना पर थाना रामनगर से टीम गठित की जा कर भलमुड़ी से शांतिनगर तरफ़ ले जाते हुए खनिज रेत लोड ट्रेक्टर ट्रॉली पर रेड कार्यवाही करने पर एक नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक MP समे 2 घन मीटर अवैध रेत मौके पर पाई अवैध रेत परिवहन करते पाया गया आरोपी वाहन स्वामी चालक मुकुंद लाल खटिक पिता चरकू खटिक उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा के द्वारा रेत परिवहन संबंधी कोई भी वैध खनिज दस्तावेज टीपी प्रस्तुत न करने पर ट्रेक्टर मय अवैध रेत लोडेड ट्राली विधिवत जप्त कर थाना लाया गया थाना में अपराध क्रमांक 16/25 धारा 303(2), 317(5) BNS एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा 77/177 mv act का प्रकरण दर्ज कर किया गया।विवेचना जारी है
उक्त खनिज की कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, का. उप निरी. बी एल परस्ते, प्र आर निरंजन खलखो, आर रवि दीवान की अहम भूमिका रही।