*सरकारी शिक्षक ने गाय का कुल्हाड़ी से काटा पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मामला कराया दर्ज*
*मड़वास/ टिकरी संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट*
मड़वास टिकरी गाय को माता कहा जाता है और इसकी हिंदू धर्म में पूजा होती है लेकिन इस समय रोड गली में घूम रही और तो और उनके साथ ऐसा बर्ताव भी की जाती है अभी बीते दिनों मझौली नगर परिषद में पिता पुत्र ने गाय और बछड़े को बांधकर कर पीटा था जिसके ऊपर पुलिस ने कार्यवाही कर जेल भेज दिया था बीते दिन कल 15 अगस्त को फिर एक गाय को डाला पीपर निवासी शिवनंदन पिता लक्ष्मण कुशवाहा जो पेशे से शिक्षक हैं कुल्हाड़ी से मार कर पीछे के दोनों पैर काट दिया विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मझौली के कार्यकर्ताओं ने बताया घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर टीम पहुंची और गौ माता का प्राथमिक उपचार कराया गया तथा आरोपी शिवनंदन कुशवाहा पिता लक्ष्मण कुशवाहा ग्रामडाला पीपर पोस्ट टिकरी का निवासी है जिसकी चौकी मनवास में मामला दर्ज कराया गया जिसमें आरोपी द्वारा बताया गया की गलती से लग गया शिवनंदन कुशवाहा पेशे से एक सरकारी शिक्षक हैं जब एक शिक्षक बेजुमन जानवरों के साथ इस तरह की क्रूरता की गई तब ये बच्चों को क्या शिक्षा देते होंगे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है वही मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा द्वारा बताया आरोपी शिवनंदन कुशवाहा के ऊपर FIR दर्ज कर आरोपी को आज जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी