ग्राम गोतरा में मां भवानी भगवती मां के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद माननीय
*संजीव गुप्ता की रीपोर्ट*
ग्राम गोतरा में मां भवानी भगवती मां के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद माननीय
सांसद महोदय सीधी डॉ. राजेश मिश्रा जी, माननीय विधायक धौहानी के श्री कुंवर सिंह टेकाम जी भाजपा सदस्यता महा अभियान 2024 पर सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता के समक्ष सदस्यता बनाए जाने के लिए आग्रह किया
गया इस कार्यक्रम में सभी आदर्नीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं जिला उपाध्यक्षइंद्र प्रकाश गुप्ता छोटे , राजकुमार तिवारी जी महामंत्री भाजपा मण्डल कुसमी, जिला कार्य समिति सदस्य शेषमणि मिश्रा , के के सिंह , ज्ञान चंद्र गुप्ता, रमेश पनाडिया, जितेंद्र कुशवाहा राजकुमार साकेत आदि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवम ग्रामीण जनता के उपस्थित में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ