ब्यौहारी में अंधी हत्या का खुलासा: अवैध संबंध के चलते उपसरपंच की हत्या - YES NEWS

ब्यौहारी में अंधी हत्या का खुलासा: अवैध संबंध के चलते उपसरपंच की हत्या

0Shares

ब्यौहारी– थाना क्षेत्र के ग्राम बिजही में 25 फरवरी को उपसरपंच समयलाल साहू की अंधी हत्या का ब्योहारी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्या का कारण अवैध संबंध का मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

फरियादी सुरेश प्रसाद साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह 4:30 बजे समयलाल साहू शौच के लिए शोभनाथ साहू उर्फ ददोली साहू के अरहर के खेत में गया था। वहीं, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी। इस सूचना पर पुलिस ने धारा 302 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक ने इस गंभीर प्रकरण की जांच के लिए थाना प्रभारी ब्यौहारी को निर्देशित किया और एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में थाना प्रभारी सीधी राजकुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक विजेन्द्र मिश्रा, और अन्य पुलिस स्टाफ शामिल थे। टीम ने साक्ष्य संकलन और गहन जांच के बाद आरोपी धन्य कुमार उर्फ धन्नू साहू को गिरफ्तार किया।


*आरोपी ने स्वीकार किया*

पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि हत्या का कारण मृतक के साथ उसके परिवार की महिला का अवैध संबंध था। यह संबंध परिवार की समाज में बदनामी का कारण बन रहे थे। आरोपी ने बताया कि उसने समयलाल को कई बार मना किया था, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद, आरोपी ने 25 फरवरी को सुबह शौच के लिए खेत में गए समयलाल पर घात लगाकर हमला किया और टांगी से उसकी हत्या कर दी।

*इनकी रही भूमिका*

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी भी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। इस पूरी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और एसडीओपी ब्योहारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी सीधी राजकुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक विजेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक नरेंद्र उपाध्याय, आरक्षक अमृत यादव, गंगा सागर गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिंह, और शत्रुधन सिंह सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *