क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा शंकरपुर भदौरा स्टेशन में एक्सप्रेस स्टॉपेज की माग पत्र जनता की समक्ष लिया
लोकेशन सीधी कुसमी
संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट
खबर है मध्य प्रदेश की सीधी जिले से संसदीय क्षेत्र सीधी के सांसद डॉ राजेश मिश्रा क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान भदौरा बाजार में क्षेत्रीय जनता की मांग पत्र बिंदु बार पढ़कर पत्र को रिसीव किया और माग पत्र पर सिग्नेचर कर जनता को पाउती दिया मुख्य मुद्दा शंकरपुर भदौरा रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस स्टॉपेज की मांग, बर्चर सिंचाई परियोजना के भ्रष्टाचार, भदौरा अंडर ब्रिज की जगह ओवर ब्रिज की मांग, टूटी सड़के सड़क पर गड्ढे आदिकई मांगे बिंदु बार माग पत्र में शामिल है। आनंद सिंह , मुन्ना लाल गुप्ता, भूषण शुक्ला, ध्रुव सिंह, सैकड़ो भाजपा समर्थक माग पत्र के समय मौजूद थे।

माननीय सांसद महोदय जी लोकसभा चुनाव के दौरान जब भदौरा गांव में प्रचार करने आए थे आपने वादा किया था शंकरपुर भदौरा रेलवे स्टेशन को एक्सप्रेस स्टॉपेज की चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र को सौगात देंगे ऐसा वादा किया था। आज मौका पाते ही माग पत्र लेकर भदौरा के स्थानीय ग्रामीण सांसद जी से स्टॉपेज की मांग पूरी करली। सांसद जी ने यह मुद्दा गंभीरता से लिया है पूरी उम्मीद है कि एक्सप्रेस स्टॉपेज ओवर ब्रिज की सौगात अवश्य मिलेगा।