क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा शंकरपुर भदौरा स्टेशन में एक्सप्रेस स्टॉपेज की माग पत्र जनता की समक्ष लिया - YES NEWS

क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा शंकरपुर भदौरा स्टेशन में एक्सप्रेस स्टॉपेज की माग पत्र जनता की समक्ष लिया

0Shares

क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा शंकरपुर भदौरा स्टेशन में एक्सप्रेस स्टॉपेज की माग पत्र जनता की समक्ष लिया

लोकेशन सीधी कुसमी
संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट

खबर है मध्य प्रदेश की सीधी जिले से संसदीय क्षेत्र सीधी के सांसद डॉ राजेश मिश्रा क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान भदौरा बाजार में क्षेत्रीय जनता की मांग पत्र बिंदु बार पढ़कर पत्र को रिसीव किया और माग पत्र पर सिग्नेचर कर जनता को पाउती दिया मुख्य मुद्दा शंकरपुर भदौरा रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस स्टॉपेज की मांग, बर्चर सिंचाई परियोजना के भ्रष्टाचार, भदौरा अंडर ब्रिज की जगह ओवर ब्रिज की मांग, टूटी सड़के सड़क पर गड्ढे आदिकई मांगे बिंदु बार माग पत्र में शामिल है। आनंद सिंह , मुन्ना लाल गुप्ता, भूषण शुक्ला, ध्रुव सिंह, सैकड़ो भाजपा समर्थक माग पत्र के समय मौजूद थे।

माननीय सांसद महोदय जी लोकसभा चुनाव के दौरान जब भदौरा गांव में प्रचार करने आए थे आपने वादा किया था शंकरपुर भदौरा रेलवे स्टेशन को एक्सप्रेस स्टॉपेज की चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र को सौगात देंगे ऐसा वादा किया था। आज मौका पाते ही माग पत्र लेकर भदौरा के स्थानीय ग्रामीण सांसद जी से स्टॉपेज की मांग पूरी करली। सांसद जी ने यह मुद्दा गंभीरता से लिया है पूरी उम्मीद है कि एक्सप्रेस स्टॉपेज ओवर ब्रिज की सौगात अवश्य मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *