मां नर्मदा जन्मोत्सव विशाल भंडारे में पहुंचे विश्व परिषद बजरंग दल जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा

इस न्यूज़ को शेयर करे

मां नर्मदा जन्मोत्सव विशाल भंडारे में पहुंचे विश्व परिषद बजरंग दल जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा यात्रियों को दिया अपने हाथों से प्रसाद

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा मां नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर में आज विशाल भंडारा आयोजित किया गया तेवरी 30 बाईपास के पास यात्रियों जो महाकुंभ स्नान को जाने वाली यात्रियों विशाल भंडारे दिलाया लाभ यात्रियों ने भी मां नर्मदा रेवा माई के लगाया जय जय करे
जिसमें समस्त तेवरी निवासी एवं विश्व हिन्दू परिषद सदस्य उपस्थित रहे

अजय कुशवाहा प्रखंड सह मंत्री अंकुश साहू प्रखंड संयोजक पंकज साहू प्रखंड सुरक्षा प्रमुख सचिन रजक मीडिया प्रभारी मोहित ठाकुर प्रखंड धर्म में प्रसार प्रमुख शुभम कुशवाहा जी खंड उपाध्यक्ष कपिल मोहित सागर आकाश अंकित अमन अवधेश कुशवाहा(जगन्नाथ)। रविकांत सुमित राहुल अभिषेक बृजमोहन शिव गोटिया प्रिंस श्रेयांश विवेक साहिल सार्थक प्रवाह कपिल पवन अर्पित साजन रोहित रामभरोस निलेश सचिन अमित सूर्य रविकांत श्याम उद्देश्य


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुझे टच न करें
मुझे टच न करें We will respond as soon as possible