रेल स्टॉपेज मामले को लेकर ग्रामीणों ने सीधी सांसद को रेल स्टॉपेज नाका पर रोका - YES NEWS

रेल स्टॉपेज मामले को लेकर ग्रामीणों ने सीधी सांसद को रेल स्टॉपेज नाका पर रोका

0Shares

रेल स्टॉपेज मामले को लेकर ग्रामीणों ने सीधी सांसद को रेल स्टॉपेज नाका पर रोका

संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट

लोकसभा क्षेत्र सीधी के सांसद डॉ राजेश मिश्रा जो सोमवार को करोडो के लागत का भूमि पूजन करने कुसमी के टमसार आ रहे थे जहां भदौरा रेल स्टॉपेज नाका के पास सैकडो ग्रामीणों ने सांसद को रोक लिया और मांग भरा पत्र देते को शंकरपुर भदौरा इंटरसिटी स्टॉपेज और ओवर ब्रिज मांग पत्र सौपा डॉ राजेश मिश्रा ने निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जिनमें उपस्थित जिला कार्य समिति सदस्य शेषमणि मिश्रा ,समाज सेवी आनंद सिंह ददुआ ,जितेंद्र कुशवाहा, घासी दास गुप्ता ,सरपंच रमेश पनाडिया  सहित सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *