रेल स्टॉपेज मामले को लेकर ग्रामीणों ने सीधी सांसद को रेल स्टॉपेज नाका पर रोका
संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट
लोकसभा क्षेत्र सीधी के सांसद डॉ राजेश मिश्रा जो सोमवार को करोडो के लागत का भूमि पूजन करने कुसमी के टमसार आ रहे थे जहां भदौरा रेल स्टॉपेज नाका के पास सैकडो ग्रामीणों ने सांसद को रोक लिया और मांग भरा पत्र देते को शंकरपुर भदौरा इंटरसिटी स्टॉपेज और ओवर ब्रिज मांग पत्र सौपा डॉ राजेश मिश्रा ने निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जिनमें उपस्थित जिला कार्य समिति सदस्य शेषमणि मिश्रा ,समाज सेवी आनंद सिंह ददुआ ,जितेंद्र कुशवाहा, घासी दास गुप्ता ,सरपंच रमेश पनाडिया सहित सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे |