स्लीमनाबाद बालिका छात्रावास में प्रभारी मंत्री ने बच्चों के साथ किया भोजन, छात्रावास अधीक्षक में किया प्रभारी मंत्री का अभिवादन, बहोरीबंद विधायक, कलेक्टर, एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
पत्रकार अनुरुद्ध सोनी बहोरीबंद जिला कटनी
कटनी। 76 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश शासन की मनसा के अनुसार जिला स्तरीय भोज का कार्यक्रम आज स्लीमनाबाद स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय भोज कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के शिक्षा और परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह का छात्रावास अधीक्षिका सपना दीवान एवं उनके सहयोगी स्टाफ ने पुष्प कुछ भेंट करते हुए किया। जिला स्तरीय भोज में प्रभारी मंत्री श्री सिंह के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे, कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, डीपीसी केके डेहरिया सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बच्चों के साथ किया भोजन
जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने स्लीमनाबाद कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में रह रही छात्राओं के साथ रुचिकर भोजन किया एवं भोजन के दौरान उन्होंने छात्राओं से चर्चा भी की। गणतंत्र दिवस को देखते हुए छात्रावास में कई तरह के पकवान बनाए गए थे। छात्रावास की व्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी।