आज ग्राम मड़वास में संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर धूप/दीप एवं माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया, और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में उपस्थित जनमानस को अवगत कराया।
संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीता कोल जी, ग्राम पंचायत मड़वास की सरपंच श्रीमती लक्ष्मी/रामभजन जायसवाल जी,जनपद सदस्य मड़वास श्रीमती गेंदा सिंह जी,सरपंच अमहिया श्री चेतई सिंह जी,पार्टी कार्यकर्ता नीतीश पांडे जी,पिंटू पयासी जी,रामभजन जायसवाल जी,उपसरपंच बेटू यादव जी के साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे।