सीधी – भदौरा में ग्रामीणों ने रेलवे अंडरग्राउंड मार्ग को बनाने से रोका ओवर ब्रिज बनाने की मांग पर अडे
संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के सीधी जिला के ग्राम शंकरपुर भदौरा में सैकड़ो ग्रामीणों ने रेलवे अंडरग्राउंड को बनाने से मन कर दिया, ग्रामीणों का कहना है कि इसमें आदिवासी अंचल के लोगों को मुख्य मार्गो तक पहुंचने में दिक्कत होती है
जिनमें उपस्थित जिला मंत्री इंद्रप्रकाश गुप्ता छोटे, जिला कार्य समिति सदस्य शेषमणि मिश्रा , भदौरा सरपंच रमेश, दादुआ सिंह, इंद्रपाल शुक्ला , दशरथ गुप्ता, संतोष गुप्ता अयोध्या प्रसाद गुप्ता सहित अन्य सभी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया|
कुसमी ब्लॉक और मझौली ब्लॉक के लगभग कई गांव इस रेलवे स्टेशन पर आते हैं और यह मार्ग जिला पहुंच मार्ग है, इसे में अंडर ग्राउंड ब्रिज बनाने से बरसात के दिनों में पानी भरने का डर बना रहता है, तो ग्रामीणों ने इस पर कई बार शासन प्रशाशन से अपील और आंदोलन भी किया है लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला और यही पर कार्य शुरु भी हो गया है|
कटनी चोपन रेलवे ट्रैक की डबल लाइन है , जिसपर दिन भर सैकड़ों ट्रेन आती जाती है, हालांकि कई बार यह भी आंदोलन किया गया कि यह पर कुछ ट्रेनों का स्टॉपेज भी हो लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है |