श्री मद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा के शुभारंभ पर भब्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।
शहडोल 24 जनवरी 2025 यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा
कथा ब्यास पूज्य स्नेहा जी श्री धाम वृंदावन वन के अमृत मयी वाणी से कथा कही जायेगी जिसमें आप सभी महानुभाव सादर आमंत्रित है। यह आह्वाहन संतोष सोनी ने किया है।
जिला शहडोल ग्राम केशवाही के संतोष सोनी पत्नी गायत्री सोनी के द्वारा श्री मद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन दिनांक – 24 जनवरी 2025 से दिनांक – 31 जनवरी 2025 तक ग्राम केशवाही के शासकीय कालेज के सामने निज निवास में किया गया है ।
श्री मद भागवत कथा के शुभारंभ के लिए भब्य कलश शोभा यात्रा बाजे गाजे के साथ निकाली गई, जो केशवाही के पुरानी बस्ती में श्री राम जानकी मन्दिर, श्री शिव मन्दिर, श्री दुर्गा मन्दिर, श्री शिव मन्दिर बाजार, श्री हनुमान मन्दिर सोसायटी, से सभी देवी देवताओं का पूजन वंदन करते हुए बाजार से होकर कथा स्थल शासकीय कालेज केशवाही संतोष सोनी के घर तक पहुंची।
कथा का शुभारंभ करने के पहले श्री मद भागवत महा पुराण की और कथा ब्यास की आरती पूजन की गई इसके बाद श्री मद भागवत महा पुराण की कथा प्रारम्भ की गई, कथा संपन्न होने के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर समस्त वर्णित आचार्य गण, ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों, माताओं बहनों, एवं सोनी परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।