ग्राम पंचायत खाम्हीडोल में सबकी योजना सबका विकास का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
शहडोल 22 जनवरी 2025 यस न्यूज प्रतिनिधि चेतराम शर्मा
सबकी योजना सबका विकास योजनांतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना विषय पर जी पी पी एफ टी सदस्यों का प्रशिक्षण दिया गया।
ग्राम पंचायत खाम्हीडोल सेक्टर में कई ग्राम पंचायतों को मिलाकर बनाया गया है ।शासन की कोई प्रशिक्षण हो या कोई जानकारियां हो सेक्टर में ही मीटिंग लेकर कर्मचारियों को कार्य सौपें जाते है। जनपद पंचायत बुढार में इस तरह के कई सेक्टर बनाये गए हैं सभी सेक्टर में त्रिदिवसीय ट्रेनिंग चल रही है।
इस ट्रेनिंग में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, और आँगन बाड़ी के कार्यकर्त्ताओं को ट्रेनिंग दी जा रही है आज की ट्रेनिंग का द्वितीय दिवस का मास्टर ट्रेनर राजेंद्र कुमार सूर्या के द्वारा शासन की नीतियों, नई – नई संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। ट्रेनिंग में सभी को स्वल्पाहार कराया गया। इस अवसर पर खाम्हीडोल सेक्टर के मास्टर ट्रेनर, सरपंच, सचिव , रोजगार सहायक, आँगनबाड़ी के कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिति रही है।