📌 बुढ़ार पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, मशरूका जप्त 📌
दिनांक 21.01.25 को थाना बुढ़ार क्षेत्रांतर्गत ग्राम अंतरिया टोला, बुढ़ार में चोरी की सूचना प्राप्त हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद, थाना बुढ़ार पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
दिनांक 21.01.25 को बुढ़ार थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर उक्त चोरी के मामले में आरोपी गणेश केवट पिता रामदास केवट उम्र 42 साल को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी उपरांत आरोपी से पूंछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया।
पुलिस टीम ने गहन जांच और त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी हुआ सामान (मशरूका) बरामद कर लिया है।
बरामदगी:
आरोपी के पास से चोरी का सामान – जिसमें [ लाइट, तार 04 बंडल, एल.ई.डी. पार लाईट्स, फोकस लाइट व एल्यूमिनियम का गंजा] कुल कीमती 30,000 रु. बरामद किया गया है।
गिरफ्तारी का विवरण – आरोपी गणेश केवट पिता रामदास केवट उम्र 42 साल, निवासी अंतरिया टोला, बुढ़ार, शहडोल को दिनांक 21.01.25 को बुढ़ार पुलिस द्वारा कस्बा बुढ़ार से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. संजय जायसवाल के नेतृत्व में सउनि. रविदास संत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।