मुरैना, 20 जनवरी 2025:
मुरैना जिले में अवैध मदिरा की तस्करी और परिवहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 12 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। यह कार्रवाई कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देशों और जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में 13 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक की गई।
आबकारी विभाग द्वारा की गई छापेमारी के दौरान अवैध मदिरा के 12 मामले सामने आए, जिनमें से कई प्रमुख आरोपी शामिल हैं। अम्बाह वृत्त से विवेक सिंह और अशोक सिंह, जबकि जौरा वृत्त से तूफान सिंह और धनीराम किरार के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। इन प्रकरणों में लगभग 8,270 रुपये की 19.44 बल्क लीटर देशी मदिरा और 600 रुपये की 2.00 बल्क लीटर बीयर जब्त की गई है।
इसके अतिरिक्त, जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाई गईं, जिसके परिणामस्वरूप 35 विभागीय प्रकरण लायसेंसियों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। इन कार्रवाईयों से यह स्पष्ट होता है कि आबकारी विभाग ने जिले में मदिरा के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।
विगत सप्ताह में, जिले के मदिरा दुकानदारों से न्यूनतम प्रत्याभूत ड्यूटी की राशि के रूप में 4 करोड़ 94 लाख 35 हजार 325 रुपये भी वसूले गए हैं। इस कार्रवाई ने मुरैना जिले में अवैध मदिरा कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है और प्रशासन की प्रतिबद्धता को उजागर किया है।