सीधी एस न्यूज प्रतिनिधि मोहित गुप्ता
सीधी जिले में स्थित सोन नदी में डुबकी लगाकर मेला करने के बाद घर वापसी जातें समय अमिलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत कमोर पहाड़ के उपर अनियंत्रित मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई जिसमें मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही साथ में अन्य दो लोगो को गंभीर चोट आई जहां दोनों घायलों को अमिलिया पुलिस के द्वारा उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से हनुमना भेजवाया गया है।
एक बाइक में तीन लोग थे सवार-
बताया जा रहा है कि एक ही बाइक में तीन लोग स्वर होकर जा रहे थे जहां रास्ते में सड़क हादसा हो गया और सड़क हादसे में एक की मौत हो गई।
जिसमें मृतक का नाम रमेश कोल पिता मोतीलाल कोल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बगैहा जिला मऊगंज का होना बताया गया।
वही साथ में पीछे बैठे बृजेश कोल एवं विनोद कोल जो बुरी तरह घायल हो चुके हैं जिनको इलाज के लिए हनुमना भेजवा दिया गया।
वहीं पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान बार-बार हेलमेट लगाने की हिदायत दी जाती है पर सब लोग उसे नजर अंदाज कर देते हैं जिसका आज जीता जागता नमूना आपके सामने वह अमिलिया पुलिस के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि शायद यदि हेलमेट लगाया होता तो यह घटना घटित ना होती। कई बार हम लोग भी अपने चैनल के माध्यम से लगातार हेलमेट को लेकर जागरूक होने की खबर प्रकाशित करते रहते हैं फिर भी लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं
सुरक्षा वर्तनी है तो जब भी घर से बाइक लेकर निकले तों हेलमेट लगाना ना भूलें