मुरैना, 13 जनवरी 2025:
जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, जो प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न होगी। इस परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए प्रशासन ने केन्द्रवार प्रेक्षक नियुक्त किए हैं, जो परीक्षा के दौरान निगरानी रखेंगे।
संयुक्त कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 10 प्रमुख परीक्षा केन्द्रों पर प्रेक्षकों की तैनाती की गई है। इन नियुक्तियों के तहत:
अम्बाह विकासखण्ड के शासकीय बालक हाईस्कूल अम्बाह के लिए अम्बाह तहसीलदार श्री राजेन्द्र कुमार मौर्य,
शा.उ.हा. स्कूल दिमनी के लिए नायब तहसीलदार अम्बाह श्री प्रदीप कुमार वर्मा,
शा.उ.हा. स्कूल पोरसा के लिए प्रभारी तहसीलदार श्री भारतेन्दु सिद्धार्थ,
शा.मॉडल हा. स्कूल मुरैना के लिए नायब तहसीलदार श्री आनंद यादव,
शा. बालक. हा. स्कूल क्रमांक 02 मुरैना के लिए नायब तहसीलदार सुश्री रेखा कुशवाह,
शा.उ.हा. स्कूल जौरा के लिए नायब तहसीलदार श्री श्यामसुंदर सिंह,
शा.उ.हा. स्कूल पहाडगढ़ के लिए नायब तहसीलदार श्री आशीष यशवाल,
शा.उ.हा. स्कूल कैलारस के लिए नायब तहसीलदार श्री तरसी सियुस लकड़ा,
शा.क.हा. स्कूल कैलारस के लिए नायब तहसीलदार श्री विश्राम सिंह बघेल,
शा.मॉडल हा. स्कूल सबलगढ़ के लिए नायब तहसीलदार सुश्री रजनी बघेल को प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
यह तैनाती सुनिश्चित करती है कि परीक्षा पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो, और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तुरंत ध्यान दिया जा सके।