सीधी से संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट
आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी सीधी जिला के जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत शंकरपुर में आवागमन के लिए रोड की सुविधा नहीं है, शंकरपुर गांव डबल रेलवे लाइन के दोनों तरफ बसा है जहां पर मुख्य सड़क पर पहुंचने के लिए गांव में सड़क है ही नहीं . यहां पर कई बार शासन प्रशाशन और राजनीतिक पार्टी के नेता भी आए और कहा कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा लेकिन अभी तक हाल वही है , आपको बताते चले के बरसात के दिनों में बच्चे स्कूल के लिए डबल रेलवे ट्रैक जोकि कटनी चोपन मेन लाइन पर चलकर स्कूल जाते है ऐसे में बड़ी दुर्घटना होने की गुंजाइश है| कुछ साल पूर्व यहां हैजा नामक बीमारी फैली थी , समय पर एम्बुलेंस न पहुंचने के कारण यहां कुछ लोगों की मौत तक हो चुकी हैं| लेकिन शासन प्रशाशन अभी तक मौन है। जहां देश एक तरफ चांद पर जाने की बात कर रहा वही शंकरपुर गांव रोड के लिए तरस रहा।