शंकरपुर में आवागमन के लिए रोड  नहीं , लोगों को होती है समस्या - YES NEWS

शंकरपुर में आवागमन के लिए रोड  नहीं , लोगों को होती है समस्या

0Shares

सीधी से संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट

आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी सीधी जिला के जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत शंकरपुर में आवागमन के लिए रोड की सुविधा नहीं है, शंकरपुर गांव डबल रेलवे लाइन के दोनों तरफ बसा है जहां पर मुख्य सड़क पर पहुंचने के लिए गांव में सड़क है ही नहीं . यहां पर कई बार शासन प्रशाशन और राजनीतिक पार्टी के नेता भी आए और कहा कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा लेकिन अभी तक हाल वही है , आपको बताते चले के बरसात के दिनों में बच्चे स्कूल के लिए डबल रेलवे ट्रैक जोकि कटनी चोपन मेन लाइन पर चलकर स्कूल जाते है ऐसे में बड़ी दुर्घटना होने की गुंजाइश है| कुछ साल पूर्व यहां हैजा नामक बीमारी फैली थी , समय पर एम्बुलेंस न पहुंचने के कारण यहां कुछ लोगों की मौत तक हो चुकी हैं| लेकिन शासन प्रशाशन अभी तक मौन है। जहां देश एक तरफ चांद पर जाने की बात कर रहा वही शंकरपुर गांव रोड के लिए तरस रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *