बिजली के खंबे थोड़े पीछे कर दिए जाएं जिससे रास्ता चौड़ा कर बीच में डिवाइडर लगवा दें, इस सिलसिले में एक सैद्धांतिक सहमति बनी हैं
शांति समिति की बैठक में चर्चा के दौरान आए मुद्दे अनुसार विशाल मेगा मार्ट से धरमपुरा तक पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के साथ पैदल रास्ते का भ्रमण कर लिया जायजा
दिए अहृम दिशा-निर्देश
शांति समिति की बैठक में चर्चा के दौरान आए मुद्दे अनुसार विशाल मेगा मार्ट से धरमपुरा तक के मार्ग में ट्रैफिक की बहुत दिक्कत होती हैं, जिसके कारण से आए दिन जाम और दुर्घटनाएं की स्थिति निर्मित होती है। इसी के संबंध में आज पुलिस अधीक्षक श्रुतर्कीति सोमवंशी के साथ पैदल रास्ते का भ्रमण कर जायजा लिया। इस सबंध में बताया पूरा रूट देखा गया हैं। इस रूट पर लगभग डेढ़ से 2 किलोमीटर का निरीक्षण किया हैं, जिससे यह समझ में आया हैं कि रोड को थोड़ा चौड़ा करने की आवश्यकता है, उसके लिए स्पेस आराम से निकल सकता हैं, यदि बिजली के खंबे थोड़े पीछे कर दिए जाएं जिससे रास्ता चौड़ा कर बीच में डिवाइडर लगवा दें, इस सिलसिले में एक सैद्धांतिक सहमति बनी हैं, जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करके और इसके लिए राशि की व्यवस्था करके कोशिश करेंगे कि जल्दी यह काम प्रारंभ किया जायेगा।
प्राथमिकता हैं कि यातायात व्यवस्था को दुरस्थ किया जाये। नालिया पहले से बनी हुई है उन नालियों के पास जहां तक रोड बनाई जाए ताकि लोगों को यातायात के लिए अच्छी जगह मिल जाए। यदि कोई अतिक्रमण में आता है तो उसको तोड़ा जाएगा चाहे वह नाले के ऊपर अतिक्रमण हो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा विशाल मेगा मार्ट क्षेत्र और सीएसपी कार्यालय रोड के दोनों तरफ के जो अतिक्रमण है, यातायात को लेकर क्या सुधार करने की आवश्यकता है इसका एक रिव्यू किया हैं। उन्होंने कहा आने वाले समय में यातायात बेहतर करने का प्रयास किया जाये। साथ ही आमजन की जो पार्किंग की व्यवस्था हैं उसको भी ठीक करने का भी प्रयास किया जायेगा।