जनपद भदोही
नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ।
दिनांक-12.01.2025
◆जनपदीय पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से ईनामी शूटर को दिल्ली एयरपोर्ट से धर दबोचा, मुम्बई भागने के था फिराक में
◆जनपदीय सर्विलांस टीम द्वारा ईनामी अभियुक्त के मोबाइल का दिल्ली में लोकेशन किया गया था ट्रेस
◆पूर्व में सुपारी किलिंग के मास्टरमाइंड, हत्या कराने के आरोपी तथा घटना में शामिल व शूटर्स के बैकअप टीम में शामिल दो अन्य ईनामी आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान सहित कुल-05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल
◆अभियुक्तों के कब्जे से घटना की रेकी में प्रयुक्त टाटा सफारी वाहन व अवैध तमंचा कारतूस किया गया था बरामद
घटनाक्रम- दिनांक-21.10.2024 को प्रातः थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत कार सवार इंद्र बहादुर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह पुत्र अवधनारायण सिंह निवासी अमिलौरी थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 56 वर्ष को उनके घर से करीब 200 मीटर दूर बसावनपुर के पास अपाचे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया। घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही अज्ञात के विरुद्ध थाना भदोही पर मु0अ0सं0-215/2024 धारा-103(1) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।
घटना के शीघ्र अनावरण व हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस राजपत्रित अधिकारीगण के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों पूर्व में सुपारी किलिंग के मास्टरमाइंड, हत्या कराने के आरोपी तथा घटना में शामिल व शूटर्स के बैकअप टीम में शामिल दो अन्य ईनामी आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान सहित कुल-05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सुपारी किलिंग की घटना कारित करने वाले शूटर की गिरफ्तारी हेतु 50 हजार रुपये नगद पुरस्कार घोषित किया गया था।
श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर जनपद के पुरस्कार घोषित/ वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में दिनांक-10.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक भदोही के नेतृत्व में गठित थाना भदोही व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम के सहयोग से सुपारी किलिंग की घटना को कारित करने वाले शूटर/50 हजार रुपये पुरस्कार घोषित अभियुक्त आमिर खान पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी श्रीपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 31 वर्ष को एयरपोर्ट दिल्ली के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त फ्लाइट से मुंबई जाने के फिराक में था। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारशुदा पुरस्कार घोषित अभियुक्त को ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर ले आकर विस्तृत पूछताछ करते हुए विधिक कार्यवाही के उपरांत जनपदीय मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तारशुदा पुरस्कार घोषित/शूटर का नाम व पता
आमिर खान पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी श्रीपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 31 वर्ष
पूछताछ में खुले राज-
गिरफ्तारशुदा शूटर से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि घटना से पूर्व आरोपियों द्वारा दो अलग-अलग टीमों के साथ मृत प्रधानाचार्य के गांव व विद्यालय पर रेकी की गई थी। दिनांक 19.10.2024 को भी हत्यारोपी घटना को अंजाम देने के लिए आए थे लेकिन सफल नहीं हो पाए। दिनांक 21.10.2024 को प्रातः मोटरसाइकिल सवार शूटरों की एक टीम मृत प्रधानाचार्य के घर पर व एक टीम विद्यालय पर रेकी करते हुए रास्ते में प्रधानाचार्य के चार पहिया वाहन को रुकवा कर घटना को अंजाम दिया गया। सौरभ सिंह द्वारा अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए अपने पूर्व परिचित मोहम्मद कलीम को हत्या की सुपारी देकर घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया था। सुपारी किलिंग के मास्टरमाइंड कलीम द्वारा पैसे पर हम लोगों को हायर किया गया था। गोली चलाने व साथ रहने वाले को 2.5-2.5 लाख रुपये देने की बात हुई थी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त 01 लाख 20 हजार रुपए प्राप्त कर चुका था।
पुलिस टीम में रहे शामिल
नि0 अश्विनी कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक भदोही, मुख्य आरक्षी घनश्याम पाण्डेय, आरक्षी अभिषेक पाल थाना भदोही व आरक्षी प्रिंस भार्गव, हिमांशु सिंह सर्विलांस/स्वाट टीम जनपद भदोही