गुणवत्ता से समझौता नहीं नगरपालिका अध्यक्ष ने जताई नाखुशी, ठेकेदार पर कार्यवाही के निर्देश - YES NEWS

गुणवत्ता से समझौता नहीं नगरपालिका अध्यक्ष ने जताई नाखुशी, ठेकेदार पर कार्यवाही के निर्देश

0Shares

गुणवत्ता से समझौता नहीं नगरपालिका अध्यक्ष ने जताई नाखुशी, ठेकेदार पर कार्यवाही के निर्देश

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया– नगर पालिका परषिद उमरिया की अध्यक्ष रश्मि सिंह ने कहा है कि नगर में हो रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय सीमा सबसे अहम है, इनके साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

रश्मि सिंह शुक्रवार को नगर के विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची थी। इस मौके पर नपा उपाध्यक्ष अमृत लाल यादव, पार्षद रागिनी सिंह, पूर्णिमा सिंह, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अशोक गोटिया, नासिर अंसारी, अवधेश राय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, उपयंत्री देव कुमार गुप्ता, मानसी गुप्ता, इंजी. तरुण सराफ, जनप्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, सुजीत भदौरिया, मो.आजाद तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ठेकेदार को जारी करें नोटिस

शहर के खलेसर-महरोई रोड निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने कार्य में हो रहे विलंब पर अप्रसन्नता व्यक्त की और ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह खलेसर मे बिछाई गई पाइप लाइन मे लीकेज के लिए संबंधित वाटर सप्लाई कंपनी एक्वा फिल पर कार्यवाही कर तत्काल सुधार कराने की बात कही। भ्रमण के अवसर पर उन्होंने संपूर्ण खलेसर वार्ड मे नव निर्मित सड़को का निरीक्षण किया तथा बची हुई सड़कों के निर्माण हेतु अधिकारियों को स्टीमेट तैयार करने के लिए निर्देशित किया।

जनसुविधाओं के लिए उद्धघाटन का इंतज़ार न करें

अध्यक्ष रश्मि सिंह ने शहर के कैंप वार्ड क्रमांक 14 तथा 15 मे पुरानी टाकीज की ओर निर्माणाधीन एवं निर्मित सड़कों का अवलोकन किया। उन्होंने टॉकीज के पास से स्कूल की बाउंड्री के बगल से पेवर ब्लॉक लगा कर पार्किंग बनाने के निर्देश दिये हैं। गांधी चौक में यातायात थाने के सामने बने नवीन सुलभ शौचालय का अवलोकन करते हुए अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि यह एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। इसे शुभारंभ जैसी औचारिकता के बिना ही तत्काल नागरिकों के लिये खोलें।

देखी जमनिहां की नाली
नगर में हो रहे विकास कार्यों का अवलोकन करने निकलीं अध्यक्ष ने जमनिहां की निर्माणाधीन नाली को भी देखा। बताया गया है कि उन्हें नाली निर्माण मे गुणवत्ता के अनदेखी की शिकायत मिली थी। अध्यक्ष ने ठेकेदार को दोबारा गुणवत्तापूर्ण नाली तथा सड़क बनाने के निर्देश दिये। साथ ही निर्देश के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही की हिदायत भी दी। इस मौके पर उन्होंने चिल्ड्रन पार्क, स्वामी विवेकानंद पार्क तथा पुराना कलेक्टर बंगला के सामने वेस्ट टू आर्ट पार्क आदि का निरीक्षण भी किया।

सब्जी मंडी का निरीक्षण
अध्यक्ष ने नवीन सब्जी मंडी का निरीक्षण करते हुए बचे हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करा इसे चालू कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *