अनुविभागीय अधिकारी जैतपुर ने केशवाही में ली बैठक ।
शहडोल 08 जनवरी 2025
यस न्यूज प्रतिनिधि चेतराम शर्मा
अनुविभागीय अधिकारी जैतपुर अमृता गर्ग ने गिर्दावली, ई के वाई सी , फार्मर रजिस्ट्रेशन के विषय में यूथ तथा ग्राम पंचायत के मोबीलाईजरों की मीटिंग ग्राम पंचायत भवन केशवाही में दोपहर 12 बजे से ली गई।
मीटिंग में गिर्दावली, ई के वाई सी, फार्मर राजिस्ट्रेशन के विषय में सम्बंधित कर्मचारियों एवं यूथ से जानकारी ली गई , मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार से चर्चा कर जानकारी ली गई और किसानों के पेंडिंग केस को जल्द निपटाने को कहा गया। बुलाये गये ग्राम पंचायत के मोबीलाइजरों और यूथ के लोगों से क्रमश:सभी की समस्याएं सुनी गई और इनका निराकरण करने के लिये कहा गया।
ग्राम पंचायत केशवाही के रोजगार सहायक ने ग्राम पंचायत केशवाही नाली निर्माण के समस्या के संबंध में एस. डी. एम. जैतपुर को बताया जिसका निराकरण के लिए नायब तहसीलदार चन्नौडी को एस . डी. एम. ने निर्देशित किया और कहा गया मौके पर जाकर पंचायत की समस्या का हल करें।
मौके पर – एस. डी. एम. अमृता गर्ग जैतपुर , नायब तहसीलदार चंद्र सिंह मरावी चन्नौडी, सरपंच केशवाही श्री मति देवकी सिंह, चौकीदार राजस्व कृष्ण कुमार आदि लोगों की उपस्थिति रही है।