ई ओ जिला पंचायत ने विभिन्न ग्रामों का किया निरीक्षण - YES NEWS

ई ओ जिला पंचायत ने विभिन्न ग्रामों का किया निरीक्षण

0Shares

सी ई ओ जिला पंचायत ने विभिन्न ग्रामों का किया निरीक्षण

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया– प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (वाटरशेड) 2.0 के अंतर्गत ग्राम पंचायत खाले कठई, नरवार-25, एवं उरदानी में किये जा रहे कार्यों का मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह   द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

उन्होंने कहा कि कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतें।

    सी ई ओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत खाले कठई में निर्मित कस्‍टम हायरिंग सेन्‍टर, 18 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन तलाब का निरीक्षण किया गया एवं पूर्व से निर्मित अमृत सरोवर से हो रही खेती एवं अन्‍य लाभाथिर्यों से चर्चा की गई।

ग्राम पंचायत नरवार-25 में 17.25 लाख की लागत से बनाये जा रहे तालाब का स्‍थल निरीक्षण एवं भूमी पूजन में सम्मिलित हुए तथा ई-ग्राम पंचायत की निर्माणाधीन बाउड्रीं वाल का निरीक्षण किया गया ।

साथ ही  प्‍लान्‍टेशन के अंतर्गत रोपित पौधों का निरीक्षण किया गया जिसमें शत प्रतिशत पौधे जीवित पाये जाने के कारण इसे चिल्‍ड्रन पार्क के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये एवं आंगनबाड़ी केन्‍द्र का भ्रमण किया गया।

उन्होंने कहा कि बच्चों को मीनू के अनुसार नाश्ता , भोजन उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान उन्होंने टेक होम राशन , धात्री महिलाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की ।

भ्रमण के दौरान जिला परियोजना अधिकारी वाटरसेड पुरूषोत्‍तम प्रजापति, उपयंत्री- जीतेन्‍द्र मिश्रा,  लोकपाल लोधी, आशीष डोंगरे, रितेश मुकाती, पंचम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *