ग्राम पंचायत धनौरा में मुख्य मंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया - YES NEWS

ग्राम पंचायत धनौरा में मुख्य मंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया

0Shares

ग्राम पंचायत धनौरा में मुख्य मंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया।

शहडोल 03 जनवरी 2025 यस न्यूज प्रतिनिधि चेतराम शर्मा

जिला शहडोल जनपद पंचायत बुढार अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौरा में आज सुबह 11:00 बजे से मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया, इस सिविल का शुभारंभ वरिष्ठ वकील श्री कमोल सिंह के द्वारा भारत माता के छाया चित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं का आवेदन लिए जाएंगे यह शिविर दिनाँक 11/12/2024 से दिनाँक 26/01/2025 तक किये जायेंगे, यह शासन के आदेशानुसार किये जा रहे हैं। इसमें कई विभागों से कार्य किये जायेंगे।
महिला एवं बाल विकास- मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद ,लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना। राजस्व विभाग – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना। वित्त विभाग – अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना । लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग- आयुष्मान भारत योजना।
जनजाति कार्य विभाग– आहार अनुदान योजना । सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग– चिकित्सक की अनुशंसा से नि: शुल्क कृतिम अंग सहायक उपकरण दिव्यांग छात्रवृत्ति । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना । राजस्व विभाग — चालू खसरा /खतौनी की प्रतिलिपियों का प्रदाय, चालू नक्शा के प्रतिलिपियों का प्रदाय,अविवादित नामांतरण करना ,अविवादित बंटवारा करना ,नक्शा शुद्धिकरण पखवाड़े के तहत कार्यवाही, सीमांकन प्रकरणों का निराकरण । सामान्य प्रशासन विभाग — कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र जारी करना ,कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण पत्र प्रदाय करना, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना ,विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( ई.डब्ल्यू.एस.) के लिए अभ्यर्थियों को आय एवं संपति प्रमाण पत्र जारी करना। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग– विकलांगता प्रमाण पत्र दिया जाना ,आवेदक की आयु का चिकित्सीय सत्यापन, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार के प्रकरण स्वीकृत किया जाना , ऊर्जा विभाग — शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निम्नदाव के व्यक्तिगत स्थाई नवीन कनेक्शन के लिए मांग पत्र प्रदान करना जहां ऐसा कनेक्शन वर्तमान नेटवर्क से संभव। आदि योजनाओं का आवेदन लिए जा रहे हैं, जिनका निराकरण किये जायेंगे।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित– जनपद पंचायत बुढार के पी. सी. ओ. एन. पी. पाटले, एडवोकेट कमोल सिंह, जनपद सदस्य श्री मति रानू चंद्रा, सरपंच श्री मति सुनीता बाई,आर. आई. केशवाही,सचिव सूर्य कांत चंद्रा, मोबीलाईजर शिवा कांत, राधा एजुकेशन सोसाईटी के सचिव संतोष साहू, एडवोकेट सुरेश साहू, ए. एन. एम. श्री मति सुशीला आदि ग्राम वासियों की उपस्थिति रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *