शहडोल कमिश्नर दल बल के साथ धान खरीदी केंद्र केशवाही में औचक निरीक्षण किया ।
शहडोल 29 दिसंबर
यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा
शहडोल कमिश्नर श्री मति सुरभि गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर अमृता गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर, तहसीलदार जैतपुर, डी. आर. शहडोल भदौरिया जी, लैम्प्स केशवाही के मैनेजर सुभाष द्विवेदी आदि अधिकारियों के उपस्थिति में धान की गुणवत्ता की निगरानी की गई, कमिश्नर श्री मति सुरभि गुप्ता के द्वारा हाँथ में धान लेकर स्वयं देखी गई, धान की बोरी तौल कराई गई, एस डी एम जैतपुर और एस डी एम सोहागपुर से चर्चा किया। कमिश्नर शहडोल ने लैम्प्स मैनेजर सुभाष द्विवेदी को धान की खरीदी गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए, धान भीगने न पाए, किसानों को धान विक्री करने में कोई परेशानी न हो ब्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।