रीवा में महिला श्रमिक से गैंगरेप : मजदूरी के बहाने बुलाया, फिर खंडहर के किया गैंगरेप, संदेही पकड़ाए…
✍🏻 पत्रकार- शुभम तिवारी रीवा खास रिपोर्ट
शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई घटना, छोटी दरगाह स्थित मजदूर मंडी से महिला को बुलाकर ले गए थे आरोपी…
रीवा से इस वक्त की बेहद ही बड़ी खबर है, जहां महिला श्रमिक से गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
आरोपी महिला को मजदूरी कराने के बहाने बुलाकर ले गए, जहां खंडहर में उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता द्वारा थाने में की गई शिकायत में गैंगरेप की वारदात को दो आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, और जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर सकती है।
दरअसल महिला श्रमिक के साथ गैंगरेप की घटना शनिवार को शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई, जहां पांडेन टोला स्थित खंडहर मकान में महिला मजदूर के साथ दो युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गोविंदगढ़ की रहने वाली पीड़ित महिला श्रमिक पति के साथ पांडेन टोला में ही रहकर मजदूरी का काम करती है।
बताया गया की रोजाना की तरह काम की तलाश में महिला शनिवार को शहर के छोटी दरगाह के समीप लगने वाली मजदूर मंडी में काम मिलने के इंतजार में खड़ी थी, तभी वहां दो की संख्या में पहुंचे युवकों ने मजदूरी कराने की बात कह कर महिला श्रमिक को अपने साथ ले गए, जहां आरोपियों ने एक खंडहर मकान के भीतर महिला के साथ जबरन गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
वहीं घटना के बाद आरोपियों के चंगुल से छूटी पीड़ित महिला ने पति को घटना की आपबीती सुनाई जिसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने फिलहाल पीड़ित महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और दो संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
माना जा रहा है कि पुलिस आज देर शाम तक गैंगरेप की इस वारदात का खुलासा कर सकती है, फिलहाल महिला मजदूर के साथ शहर के भीतर हुए गैंगरेप की वारदात के बाद हड़कंप मच गया है।