सीधी
26/12/024
सीधी ब्रेकिंग
सीधी रामपुर नैकिन में टॉवर गिरने से 8 मजदुर दबे पांच लोगों के मौत की खबर तीन की हुई पुष्टि
रामपुर नैकिन ब्लॉक अतर्गत ग्राम पंचायत पटेहरा स्थिति आमडाड़ में पावर ग्रिड के टॉवर लाइन टूटने से 2 लोगों का घटना स्थल में दुखद निधन हो गया है एवं 3 लोग अति गंभीर होने के कारण रीवा हास्पीटल रेफर किया गया जिसमें 1 का रीवा हास्पीटल पहुंचते ही दुखद निधन हो गया है 3 लोग रामपुर नैकिन हास्पीटल में एडमिट हैं जिनका उपचार चल रहा है सूचना मिलते ही अजय सिंह रामपुर हास्पीटल पहुंच कर डांक्टर साहवों से जानकारी लिया हृदय विदारक घटना सुना जो अत्यंत पीड़ादायक है। मन वहुत ही स्तव्ध है रामपुर हास्पीटल पहुंचकर मृतकों को भी देखा और घायलों के स्वास्थ्य का हाल चाल लिया। भगवान से कामना करता हूं घायल श्रमिक लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों और दिवंगत आत्माओं को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार जनों को सहन शक्ति ढाढ़स प्रदान करें lॐ शांति 🙏 विनम्र श्रद्धांजलि 🌹🌷🙏 सूत्रों के द्वारा पता चला कि टावर हाईटेंशन विजली लाइन कम्पनी वेस्ट वंगाल की है और श्रमिक कर्मचारी भी वेस्ट वंगाल के हैंl साशन प्रशासन से मांग है कि मृतकों के परिजनों को टावर लाइन कम्पनी तथा साशन प्रसाशन उचित मुआवजा सहायता दिलवाया जाय तथा घायलों को एवं पीड़ित परिवार को समुचित सहायता उपलब्ध करवाएं।