*एयर फोर्स के जवान को सड़क दुर्घटना के बाद अचेत अवस्था में देखकर मोबाइल एवं मोटरसाइकिल कर दिए थे गायब*
रीवा जिले की गुढ़ पुलिस द्वारा एक चोरो की गैंग को पकड़कर होलिका दहन की रात एयर फोर्स के जवान रजनीश गौतम निवासी गुढ़ का रानीबाग गुढ़ वाईपास के समीप अचेत अवस्था में खून से लतपथ पड़े हुए थे मोबाइल एवं मोटरसाइकिल मौके से गायब थी कई मांह बीत जाने के बाद भी मोबाइल एवं मोटरसाइकिल का पता नहीं चल पाया था लेकिन दिनांक 23 दिसम्बर को गुढ़ पुलिस ने एक लुटेरे गैंग को पकड़ा जिसमें कई लूट एवं चोरी का खुलासा किया गया इस खुलासे में एयर फोर्स के जवान रजनीश गौतम का मोबाइल एवं मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ थाना प्रभारी शैल यादव ने लूट के बाद चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि एयरफोर्स के जवान रजनीश गौतम का मोबाइल एवं मोटरसाइकिल होलिका दहन की रात अचेत अवस्था मे पड़ा देखकर गोविंद केवट निवासी पांती हरीश विश्वकर्मा निवासी पांती आशीष यादव निवासी करौदी थाना गुढ़ को पकड़ा गया है एवं उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद किया गया हैं और आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।