पंचायत सचिव रामू सोनी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार।
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया जिले में लोकायुक्त पुलिस के द्वारा एक ही दिन में दो ग्राम पंचायत सचिवों को रंगेहाथ हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया है.पहली कार्रवाई उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत माला के .उमरिया जिले में लोकायुक्त पुलिस के द्वारा एक ही दिन में दो ग्राम पंचायत सचिवों को रंगेहाथ हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया है.पहली कार्रवाई उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत माला के सचिव संतोष सोनी को 10000 की रिश्वत लेते हुए जहां पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
वहीं 24 दिसम्बर की देर शाम जिला मुख्यालय उमरिया में पुराने बस स्टैंड से रामू सोनी नाम के ग्राम पंचायत सचिव को 5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.फरियादी नत्थू लाल बैगा पिता स्वर्गीय विष्णु बैगा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पठारी कला पोस्ट मजवानी कला थाना उमरिया तहसील बांधवगढ़ जिला उमरिया मध्य प्रदेश से रामू सोनी सचिव ग्राम पंचायत पठारी कला जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया मध्य प्रदेश के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी।
दरअसल शिकायतकर्ता के बड़े पुत्र स्वर्गीय राजकुमार बैग का आकाशी बिजली गिरने से 27 मार्च 2019 को मृत्यु हो गई थी जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में 5000/ रुपए रिश्वत की मांग की थी, शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया, आज दिनांक 24.12.2024 को टीम गठित कर आरोपी रामू सोनी को शिकायतकर्ता से 5,000 रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया।जिया उल हक निरीक्षक द्वारा टीम के साथ कार्यवाही की जा रही है।