कलेक्टर ने पिंड्रा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति ताला स्थित उपार्जन केंद्र का किया औचक निरीक्षण
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने पिंड्रा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति ताला स्थित उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
समिति व्दारा अभी तक 10 हजार 641 क्विटल धान का उपार्जन 138 किसानों से किया गया है । यहां पंजीकृत किसानों की संख्या61300 है ।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने धान उपार्जन के कार्य में लगे अधिकारियो को निर्देश दिए कि उपार्जन कार्य में तेजी लाई जाए । आवश्यकता पडने पर तौल कांटे बढाये जाए । उपार्जित धान का परिवहन शीघ्रता से किया जाए तथा किसानो का पेमेंट भी जल्द कराया जाए। औचक निरीक्षण*
उमरिया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने पिंड्रा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति ताला स्थित उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
समिति व्दारा अभी तक 10 हजार 641 क्विटल धान का उपार्जन 138 किसानों से किया गया है । यहां पंजीकृत किसानों की संख्या61300 है ।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने धान उपार्जन के कार्य में लगे अधिकारियो को निर्देश दिए कि उपार्जन कार्य में तेजी लाई जाए । आवश्यकता पडने पर तौल कांटे बढाये जाए । उपार्जित धान का परिवहन शीघ्रता से किया जाए तथा किसानो का पेमेंट भी जल्द कराया जाए।