राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच ग्वालियर की बैठक संपन्न
ग्वालियर । राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच ग्वालियर के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने की। बैठक में कई विषयों पर विचार विमर्श हुआ जिसमें शिवपुरी इकाई के सदस्यों द्वारा आयोजित किए जाने वाला आगामी संभागीय सम्मेलन चर्चा का केंद्र रहा। श्री शर्मा ने नियमित मीटिंग किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
संभागीय अध्यक्ष पल्लव त्रिपाठी ने कनिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए संगठन द्वारा सहायता किए जाने के संबंध में सुझाव दिया जिसकी सभी ने सराहना की और इस दिशा में कार्य करने पर सहमति जताई। मीटिंग में काफी संख्या में अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे। साथियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था पल्लव त्रिपाठी की ओर से की गई।