रात के अंधियारे में शिकार,घटना स्थल पर मुंडी और हाथ मिले - YES NEWS

रात के अंधियारे में शिकार,घटना स्थल पर मुंडी और हाथ मिले

0Shares

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया – मानपुर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़पुरी के कुलुहाबाह में टाइगर ने इंसानी शिकार किया है।इस दर्दनाक हादसे में बाघ ने खेरुहा बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी खेरवा को पूरी तरह चट कर लिया है।

घटना स्थल पर महज युवक की मुंडी, हाथ और उंगली मिली है,जिससे युवक के शिनाख्ती होने की खबर है।बताया जाता है कि इस दर्दनाक हादसे को कारित कर बाघ अभी भी कुलुहाबाह तालाब में बैठा है।

शनिवार-रविवार की दरमियानी रात हुई इस घटना के बाद सुबह मानपुर वन अमला एवम जिम्मेदार पुलिस टीम मौके पर पहुंची है।

सूत्रों की माने तो मृत युवक जीविकोपार्जन के लिए ताला में मजदूरी आदि का काम करता था,देर रात साधन की उपलब्धता न होने की वजह से पैदल ही अपने जीजा राजेश बैगा के घर आ रहा था,इसी बीच गढपुरी-कलुहाबाह नाला के बीच टाइगर ने हमला कर फुर्सत से इंसानी निवाला बनाया है।

मृत युवक कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम खेरवा का बताया जा रहा है,जो ग्राम गढ़पुरी में अपने बहन-जीजा के घर रहकर मजदूरी आदि कर जीविका चला रहा था।घटना के बाद पूरे परिवार में मातम है,वही सगे सम्बन्धियों का रो-रोकर बुरा हाल है।सूत्रों की माने तो घटना के 12 से 14 घण्टे बाद यानी रविवार की दोपहर करीब 1.30 बजे ज़रूरी कार्यवाही कर पीएम के लिए शव को मानपुर ले जाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *