जल संरक्षण हेतु ग्राम पोंडी मे किया गया बोरी बंधान - YES NEWS

जल संरक्षण हेतु ग्राम पोंडी मे किया गया बोरी बंधान

0Shares

अनूपपुर। दिगम्बर शर्मा 

जिले के विकासखंड जैतहरी अंतर्गत ग्राम पोंडी मे जन अभियान परिषद के प्रस्फूटन समिति के सदस्यों एवं सी एम सी एल डी पी छात्रों के द्वारा ब्लॉक समन्यवयक फत्ते सिंह ,नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि दिनेश विश्वकर्मा ,सेक्टर परामर्शदाता टीकम सिंह नायक की उपस्थिति मे सामुहिक श्रमदान से जल संरक्षण हेतु बोरी बंधान किया गया।

जिसमें सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी व प्रस्फुटन समिति के सदस्य ऋषभ दुबे,नन्दलाल भैना,हेमेंद्र राठौर, पोषन सिंह, इंद्रभान सिंह एवं ग्रामीण जनो की सहभागिता रही रुके हुए जल से न सिर्फ ग्राम का जलस्तर बढेगा बल्कि सिचाईं व अन्य कार्यो में भी इसका समुचित उपयोग हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *