भदोही:राहगिरों के साथ लूट व छिनैती की घटना कारित करने वाले गिरोह के दो शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे - YES NEWS

भदोही:राहगिरों के साथ लूट व छिनैती की घटना कारित करने वाले गिरोह के दो शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

0Shares

*जनपद भदोही*

नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ
दिनांक-20.12.2024
*◆थाना भदोही की दो अलग-अलग पुलिस टीमों को मिली महत्वपूर्ण सफलता*
*◆दोनों अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित दो अदद मोटरसाईकिल (पैशन प्रो व एचएफ डीलक्स), दो अदद अवैध देसी तमंचा 315 बोर मय 04 अदद जिंदा कारतूस बरामद*
*◆थाना भदोही अंतर्गत मोटरसाइकिल सवार महिला से पर्स छिनैती की घटना में थे शामिल*
*◆एक दिन पूर्व घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त को छिने गए शत-प्रतिशत माल- लेडीज पर्स जिसमें 1,000/- रुपये नगदी, मोबाइल फोन व कागजात तथा छिनैती की घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल*
*◆बरामदशुदा अवैध तमंचा का राहगीरों को धमकाने में करते थे प्रयोग*
*◆आर्थिक लाभ के उद्देश्य से महिला राहगीरों को निशाना बनाकर लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम*
*◆गिरफ्तारशुदा अभियुक्त हिमांशु सिंह उर्फ कल्लू जिला बदर अपराधी भी है*
*◆गिरफ्तारशुदा लुटेरों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता के संबंध में की जा रही जांच*

*घटनाक्रम-*
दिनांक-18.12.2024 को श्री अफसर अली अन्सारी द्वारा थाना भदोही पर सूचना दिया गया कि दिनांक 17.12.2024 को सायं सर्रोई-बभनौटी बॉर्डर पर पुलिया के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात युवकों द्वारा झपट्टा मारकर मोटरसाइकिल पर मेरे साथ पीछे बैठी मेरी बहन का लेडीज पर्स छीन लिया गया। पर्स में ₹1,000/- नगद, मोबाइल फोन, लेडीज घड़ी व कागजात थे। सूचना पर तत्समय ही अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0-272/24 धारा-304(2) बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत करते हुए दिनांक-18.12.2024 को छिनैती की घटना में शामिल एक अभियुक्त उदल सिंह पुत्र शेष बहादुर सिंह निवासी भीमसेनपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही में करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से *छीना हुआ शत-प्रतिशत माल-लेडीज पर्स जिसमें 1,000/-रुपये नगदी, लेडीज घड़ी व मोबाइल फोन तथा छिनैती की घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल* बरामद किया गया। घटना में शामिल दो अन्य सहअभियुक्तों के सम्बंध में पूछताछ करते हुए विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।

*डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही* के कुशल निर्देशन में उपरोक्त घटना में शामिल दो अन्य सहअभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास के क्रम में दिनांक 19/20.12.2024 की रात्रि में थाना भदोही की दो अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान क्रमशः अमिलौरी तिराहा के पास से घटना में शामिल लुटेरे हिमांशु सिंह उर्फ कल्लू पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी कनकपुर मेढी थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से *एक अदद देसी तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर व मोटरसाइकिल पैशन प्रो* बरामद किया गया तथा घटना में शामिल तीसरे अभियुक्त अंकित कुमार गौड़ पुत्र सोभनाथ गौड़ निवासी हरिपुर अभिया थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 23 वर्ष को मखदुमपुर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से *एक अदद देसी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व चोरी की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स* बरामद किया गया है।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त हिमांशु उर्फ कल्लू *जिला बदर* घोषित है, जिसकी गिरफ्तारी के आधार पर धारा 10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई।
लुटेरों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तारशुदा लूटेरों का नाम व पता-*
1.हिमांशु सिंह उर्फ कल्लू पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी कनकपुर मेढी थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 22 वर्ष
2.अंकित कुमार गौड़ पुत्र सोभनाथ गौड़ निवासी हरिपुर अभिया थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 23 वर्ष
3.उदल सिंह पुत्र शेष बहादुर सिंह निवासी भीमसेनपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही में करीब 21 वर्ष
*यह हुई बरामदगी-*
1.छीना हुआ शत-प्रतिशत माल- लेडीज पर्स जिसमें नगदी 1,000/- रुपये, लेडीज घड़ी व मोबाइल फोन तथा छिनैती की घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल
2.चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित दो अदद मोटरसाईकिल (पैशन प्रो व एचएफ डीलक्स), दो अदद अवैध देसी तमंचा 315 बोर मय 04 अदद जिंदा कारतूस
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*
प्रभारी निरीक्षक भदोही अश्वनी त्रिपाठी, उ0नि0 मोहम्मद ऐश खॉं, उ0नि0 विष्णुकांत मिश्रा, उ0नि0 श्यामजी यादव, उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी रविंद्र यादव, आरक्षी निर्मल कुमार, आरक्षी शक्ति पाल, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी चंद्रपाल व आरक्षी योगेश कुमार थाना व जनपद भदोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *