छत्तीसगढ़।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के जिला इकाई गौरेला पेंड्रा मरवाही ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया। पार्टी ने किसान भाईयों से तौलाई, भराई और नमी जांच के नाम पर धान उपार्जन केंद्रों में हो रही अवैध वसूली के खिलाफ आवाज उठाई। इसके अलावा, जिले में अवैध रेत उत्खनन, एकलव्य आदर्श विद्यालय में भ्रष्टाचार, डड़िया ग्राम पंचायत में क्रशर संचालन से उत्पन्न समस्याएं, वनाधिकार पट्टा और फौत-नामांतरण संबंधी लंबित प्रकरणों पर भी गहरी चिंता जताई।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय और जिला पदाधिकारियों के नेतृत्व में, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय, मरवाही का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें इन सभी मुद्दों का समाधान शीघ्र करने की मांग की गई।

आंदोलन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्मा. जयनाथ सिंह केराम, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य फूल सिंह पेन्द्रो, जिला सचिव पंचराम आर्मो, जिला महामंत्री सेमलाल नागवंशी, सत्येंद्र पोर्ते, जिला प्रचार मंत्री हेमचंद मसराम, जिला कार्यकारिणी सदस्य पंचम पोर्ते, विजय आर्मो, मातृशक्ति प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मनीषा श्याम, ब्लॉक अध्यक्ष महिपत श्याम (मरवाही), ब्लॉक अध्यक्ष कल्याण सिंह मरावी (पेंड्रा), प्रदेश मीडिया प्रभारी हर्षद मरावी और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह आंदोलन भाजपा सरकार की नीतियों और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को लेकर पार्टी द्वारा उठाए गए गंभीर सवालों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। पार्टी ने इन मुद्दों का समाधान करने के लिए कलेक्टर से तत्काल कार्रवाई की मांग की।