भदोही, मदरसा अरबिया मदीनतुल इल्म, पीरखापुर भदोही में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भदोही और मदरसा की ओर से 18 दिसम्बर अल्पसंख्यक दिवस मनाया गया। - YES NEWS

भदोही, मदरसा अरबिया मदीनतुल इल्म, पीरखापुर भदोही में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भदोही और मदरसा की ओर से 18 दिसम्बर अल्पसंख्यक दिवस मनाया गया।

0Shares

भदोही।नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ।

मदरसा अरबिया मदीनतुल इल्म, पीरखापुर भदोही में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भदोही और मदरसा की ओर से 18 दिसम्बर अल्पसंख्यक दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सरवर सिद्दीकी सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, उत्तर प्रदेश सरकार दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मंत्री रहे।

कार्यक्रम में मदरसा के छात्र छात्राओं, टीचरों, पत्रकारो व अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री सरवर सिद्दीकी ने बताया कि आज अल्पसंख्यक दिवस है।
हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, उत्तर प्रदेश सरकार के हर दिल अजीज मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के आधार पर सरकार चला रहे हैं।
समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के लिए सरकार कार्य कर रही है।

श्री सरवर सिद्दीकी ने बताया सरकार गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा लोन बीस लाख रुपए बिना गारंटी के, शौचालय, आयुष्मान कार्ड और मुफ्त राशन दे रही है।
किसी के साथ कोई भेद भाव नहीं है।

श्री सरवर सिद्दीकी ने यह भी बताया कि भारत माता के सच्चे सपूत श्री ए पी जे अब्दुल कलाम भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक, परमाणु बम रचयिता आदि, स्व बीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के चार पेटेंट टैंक तोड़े, ये लोग भी मदरसा के पढ़े थे,
मदरसा के बच्चों ने अपने हाथों से बने माडल वगैरह भी बनाए थे। अतिथि सरवर सिद्दीकी व अन्य लोगों ने देखा और सराहा।

सरकार सबको देश की मुख्य धारा में लाने के तत्पर है।

बच्चों के उज्जवल भविष्य की भी सरवर सिद्दीकी ने कामना की।इस अवसर पर प्रिंसीपल रजब अली,हसीन सिद्दीकी,सैयद,अरशदअली
अब्दुल समद
अर्शे आज़म
शमशेर अहमद
मोहम्मद निजाम उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *