मेले में पहुंच कर एनकेजे पुलिस ने साइबर अपराध व यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक

0Shares

कटनी।पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत कुमार रंजन द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने तथा सायबर संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही आमजन को जागरूक किए जाने के लिए स्कूल, कॉलेजों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, शहर के मुख्य चौराहों में चौपाल लगाकर नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा व सायबर जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे द्वारा थाना क्षेत्र के पड़रिया में आयोजित वार्षिक मेले में नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा एवं सायबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों जनों व बच्चों से संवाद करते हुए सायबर के बढ़ते अपराधों के बारे में अवगत कराकर उनसे बचने के उपयों के बारे में बताया।
जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित जनों को बताया गया कि संचारक्रांति के इस युग में हर व्यक्ति मोबाईल फोन से जुड़ा हुआ है। इसलिए हमें सायबर ठगों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। आम आदमी जानकारी के अभाव में सायबर ठगों की बातों में आकर अपना ओ.टी.पी. शेयर करके या भेजे गए लिंक पर क्लिक करके परिश्रम से इकट्ठा की गई धनराशि को चंद मिनटों में गवां बैठते है। जिससे आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक वेदना भी होती है। सायबर ठग पुलिस से बचने के लिए नित नए-नए तरीके अपनाते है और भोले भाले कम पढ़े लिखे लोगों को अपना शिकार बनाते है। कार्यक्रम के दौरान सायबर संबंधी अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी फ्राड, फोन के माध्यम से लाटरी निकलने का झांसा देकर फ्राड, बैंक अधिकारी बनकर फ्राड, लोन लेने व देने के नाम पर फ्राड, सेना का अधिकारी बताकर फ्राड, फोन-पे गूगल पे के माध्यम से फ्राड, बैंक के.वॉय.सी फ्राड, व्हाट्स एप के माध्यम से वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो बनाकर फ्राड के बारे में विस्तृत रूप से बताया जाकर उनसे बचाव के बारे में जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *