ब्यौहारी पहुंचे सीएम 352 करोड के विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण - YES NEWS

ब्यौहारी पहुंचे सीएम 352 करोड के विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण

0Shares

पंडाल में गिड़गिड़ाती, रोती, चिल्लाती रही बूढ़ी मां

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से नदारत रहे सीधी सांसद

विनय द्विवेदी संभागीय ब्यूरो

*शहडोल/ब्यौहारी* – प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शहडोल जिले के ब्यौहारी में जनकल्याण पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम पर अपने वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का परचम पूरे विश्व में लहरा रहा है। देश आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर हो रहा है। इंग्लैंड को पीछे छोड़ भारत देश आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है। मुख्यमंत्री ने जिलेवासियों को 351.85 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 31.68 करोड़ रूपये लागत के 22 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 320.7 करोड़ रूपये लागत के 40 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए शासकीय महाविद्यालय बाणसागर ब्यौहारी का नामकरण शहीद गोविन्द प्रसाद मिश्रा के नाम पर करने की घोषणा की। साथ ही उनकी धर्मपत्नी को शासकीय नौकरी देने की घोषणा की। विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए रखी गई मांगो को परीक्षण उपरांत पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

*1 घंन्टा 20 मिनट देरी से सभा मे पहुचे सूबे के मुखिया*

डाक्टर मोहन यादव का आत्मीय स्वागत कर स्थानीय विधायक सहित आधा दर्जन लोगो ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित जिले के विधायक क्रमशः जयसिह मरावी, मनीषा सिह, का भी पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्याओ पर प्रकाश डालते हुऐ विधायक शरद कोल ने करोडो की योजनाओ की मांग की साथ ही देवलोंद मे कालेज का नाम शहीद गोविंद मिश्रा के नाम पर करने की मांग की तथा शहीद की विधवा को सरकारी सेवा प्रदान करने की मांग की जिसे अपने भाषण मे मुख्यमंत्री ने मंन्जूरी प्रदान कर दी ,अपने भाषण मे सी एम ने काग्रेश पर भी निशाना साधा केन, बेतवा, सिचाई परियोजना को बाधित रखने का आरोप लगाते हुऐ उन्होने कहा कि आज सिरसा आईलैंड का उद्घाटन किया गया है अपने भाषण मे मुख्यमंत्री ने सरसी को तीन बार सिरसा कहा जब कि सही नाम सरसी है जो एक बार भी नही लिया। मंच मे आजीविका विभाग के अपर्णा सिह, ममता यादव, सहित कई महिला अधिकारी और महिलाओ ने भी मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर भेट किया इस दौरान आशाराम पटेल को 5 लाख का चेक भी भेट किया गया ।


*मंच से सीधी सांसद रहे गायब नाम भी नही लिया*

अपने को दिग्गज नेता मानने वाले कई महारथी मंच मे पीछे बैठे दिखे लेकिन ना विधायक ने और ना ही मुख्यमंत्री ने सांसद का नाम तक नही लिया, मंच मे कुछ आरोपी भी दिखे जिनको लेकर भी स्थल मे तरह तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म रहा इधर सीएम के कार्यक्रम से नदारत रहे सीधी क्षेत्र के सांसद राजेश मिश्रा की अनुपस्थिति भी चर्चाओ मे रही हालाकि मंच से उनका भी नाम नही लिया गया जिसे लेकर भी उनके समर्थक नाराज दिखे ।

*पंडाल में गिड़गिड़ाती, रोती, चिल्लाती रही बूढ़ी मां*

सीएम के पहुंचने के बाद स्थानीय विधायक का भाषण चल रहा था तभी रैली मे आई एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की तेज तेज रोने की आवाज आने लगी कई पुलिसवाले महिला को खींचते पकडते रहे और व्रद्धा रोती रही आखिरकार वृद्ध को बाहर कर दिया गया और उसकी फरियाद नही सुनी गई।

*योजनाओ का नही बताया नाम*

352 करोड की डीग मारने वाली सरकार ने योजनाओ के बिस्तार की जानकारी तो नही दी पर संख्या मे 352 करोड के भूमिपूजन और लोकार्पण की बात जरूर कही है अपने भाषण मे मोहन यादव ने अधिकारियो को शक्त लहजे मे कहा कि विकाश कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय पर होने चाहिए।

*पुलिश प्रशासन की रही चाक चौबंद व्यवस्था*

कार्यक्रम मे जुटी भीड को देखकर गदगद हो गए मुख्यमंत्री और कार्यक्रम के आयोजको को बधाई देना नही भूले । गौरतलब है कि स्थानीय और जिला प्रशासन ने सीएम के इस कार्यक्रम मे कोई कोर कसर नही छोडी प्रचार प्रसार सहित वाहनो की और लोगो को लाने ले जाने तक की व्यवस्था सब प्रशासनिक थी, स्थानीय पुलिश ने भी चाक चौबंद ब्यवस्था बनाऐ रखा कार्यक्रम मे खलल ना पडे इसके लिए राजनैतिक दलो के दर्जन भर से अधिक लोगो को नजरबंदी रखा गया।

*मंडलम कांग्रेस को किया नजर बंद*

ब्यौहारी में मुख्यमंत्री आगमन के पहले जनहित के मुद्दे जैसे सड़क, पानी, अस्पताल जैसी सुविधाओं से वंचित नगरवासियों के मुद्दों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से मिलकर अपनी मांग रखने के लिए जाने से पूर्व ही मंडलम कांग्रेस कमेटी (शहर) अध्यक्ष सत्येंद्र त्रिपाठी पिंटू को पुलिस द्वारा नजर बंद कर कार्यक्रम स्थल से 20 किलोमीटर दूर शिप्ट किया गया।

*विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी*

जनकल्याण पर्व के तहत शहडोल जिले के ब्यौहारी में आयोजित कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, महिला आजीविका स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद प्रदर्शनी, महिला एवं बाल विकास विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग शिक्षा विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई।

*जनता के द्वारा दी रही प्रतिक्रिया*

सीएम के कार्यक्रम को लेकर एक तरफ जहां सत्तासीन दल के नेता मुख्यमंत्री के आगमन, लोकार्पण, भूमिपूजन को जनहित मे बता रहे है तो दूसरी शासन के द्वारा बुलाई गई जनता नाराज दिखाई दी उनका कहना था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कोई सौगात नए रूप में नहीं दी वही एक तरफ कांग्रेश सहित अन्य दलो के नेता द्वारा सरकारी खजाने मे रखे जनता के पैसे को दोनो हाथो से लूटाने का तरीका बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *