कटनी । मध्य प्रदेश के कटनी जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर जुहला बाईपास सरपंच ढाबा के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया । ट्रक और कैप्सूल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई । ट्रक और कैप्सूल की टक्कर इतनी खतरनाक थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने पर एनकेजे पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे घायल ड्राइवर व उसके सहयोगी को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचा जहां वह इलाजरत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात की दरमियान लगभग 11:00 बजे जुहला बाईपास सरपंच ढाबा के समीप एक ट्रक और कैप्सूल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें चार लोग घायल हुए जिसकी सूचना रहगीरों ने एनकेजे पुलिस को दी एन के जे थाना प्रभारी नीरज दुबे अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे घायल ड्राइवर व उसकी सहयोगी को बाहर निकलकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने अस्पताल पहुंचा बचाई घायलों की जान
घटना की जानकारी मिलते ही एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद चारों घायलों को सुरक्षित ट्रक से बाहर निकला और अस्पताल पहुंचा उनकी जान बचाई