पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस ने चंद घंटों में हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
गाडरवारा । उल्लेखनीय है कि प्रार्थी कृष्णा साहू निवासी शिवालय चौक गाडरवारा ने गत दिवस विकास कुचबंदिया के द्वारा चौपाटी गाडरवारा में मधुर चौरसिया को उस्तरे से गला रेतकर पत्थर से उसके सिर पर चोट पहुँचाकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा में अपराध क्र.1320/24 धारा 103(1) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन करने हेतु एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गाडरवारा प्रियंका केवट के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया । थाना गाडरवारा पुलिस ने विशेष पुलिस टीमों के द्वारा भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन तथा घटनास्थल के आसपास व्यक्तियों से पूछताछ की गई ।
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर हत्या के आरोपी विकास नीरस (कुचबंदिया) पिता चुन्नीलाल नीरस उम्र 22 वर्ष निवासी कुचबंदिया मोहल्ला हनुमान वार्ड गाडरवारा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई । जिसने मधुर चौरसिया के द्वारा कुछ समय पूर्व 40,000 रू. लेकर पैसे वापस ना करने पर पानी की टंकी चौपाटी पर फुल्की खा रहे मधुर चौरसिया का उस्तरे से गला रेतकर एवं पास ही पड़े पत्थर से उसके सर पर चोट पहुँचाकर हत्या कारित करना स्वीकार किया । प्रकरण के आरोपी विकास नीरस (कुचबंदिया) के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंडओवर कराया गया है । प्रकरण को चिन्हित अपराध में शामिल कर अभियोजन कराया जावेगा ।
आरोपी की गिरफ्तारी एवं साक्ष्य संकलन में इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक प्रियंका केवट के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमित गोंटिया,वर्षा धाकड़,सहायक उप निरीक्षक राकेश दीक्षित,राजेश शर्मा,प्रधान आरक्षक भास्कर पटैल,निरंजन सेन,वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी,कमलेश,रूपेन्द्र चौबे,राकेश झा,मोहन चौरे आरक्षक बालकिशन रघुवंशी,दिनेश पटैल,सुजीत बागरी,ऐश्वर्य वेंकट,नसीम अख्तर,महिला आरक्षक गीता अग्रवाल की विशेष भूमिका रही ।