आखेटपुर ग्रामवासियों को मिली हॉट बाजार की सुविधा

0Shares

संभागीय ब्यूरो विनय द्विवेदी

ग्राम में हर बुधवार को लगेगी हाट बाजार

* शहडोल* –  जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी अंतर्गत ग्राम पंचायत आखेटपुर में ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों की अच्छी सुविधा प्रदान हो सके जिसके लिए हर बुधवार को ग्राम पंचायत आखेटपुर के बहिलामन टोला में  हाट बाजार लगाया जाएगा जिसका शुभारंभ 20 नवंबर दिन बुधवार को जनपद पंचायत ब्यौहारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल, ग्राम पंचायत आखेटपुर सरपंच परागू कोल, द्वारा किया गया, बताया गया कि इस हाट बाजार से आस पास के गावो जैसे खरपा , देवराव , सरवाही , बोचरो, आखेटपुर , भमरहा प्रथम , उकसा कि जनता को भी लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार का फायदा मिलेगा, ग्रामीण जनों को छोटे छोटे सब्जी विक्रेताओं को भी हाट बाजार में अपनी दुकान लगाने का अवसर मिलेगा।

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण उनको अपने घरेलू उत्पाद को भी लगने वाले हाट बाजार में बेच सकेंगे, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल द्वारा बताया कि सप्ताह में लगने वाले बाजार में ग्रामीण जनों को रोज़गार के अवसर भी मिलेगे, इस हाट बाजार का संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा, दूर दराज से बाजार में आने वाले व्यापारियों को आगामी दिनों में सभी तरह कि व्यवस्था और सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर जनपद सदस्य अरविंद पटेल , मुबारक खान , प्रदीप कोल, कुलभूषण, पवन , अशोक , राजभान , तेजभान सहित ग्रामवासियों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *