अज्ञात वाहन में मिली पुलिस की वर्दी के साथ डायरी

0Shares

संभागीय ब्यूरो विनय द्विवेदी (9424777542)

शहडोल – जिले के बाणसागर क्षेत्र के अंतर्गत थाना देवलोंद के बुढ़वा गांव में रात से घूम रही अज्ञात एक बुलरों वाहन सुबह लगभग पांच बजे गांव में बनी एक नाली में जा घुसी, घटना बुढ़वा क्षेत्र के बड़का तालाब के पास निवास कर रहे ददन वैस उर्फ दद्दा के घर के पास की बताई जा रही है मिली जानकारी अनुसार घर के सामने बनी नाली में वाहन क्रमांक- MP17TA3258  अनियंत्रित होकर जा घुसा, 

जिसके कारण सुबह के समय अपने नित्य क्रिया के लिए निकले ददन वैस उर्फ दद्दा उम्र लगभग 55 वर्ष के पैर में वाहन चढ़ जाने के कारण पैर में गंभीर चोटे आई है, जिसे दद्दा के परिजनों द्वारा ददन वैस को रीवा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां समाचार लिखे  जाने तक इलाज जारी रहा।

इनका कहना

एक बोलेरो वाहन की सूचना आई है जिसमें एक्सीडेंट करने का अज्ञात पर मामला पंजीबद्ध किया गया है।

डी के दहिया 

थाना प्रभारी देवलोंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *