विधायक संजय पाठक की सक्रिय सदस्यता के साथ ही विजयराघवगढ़ विधानसभा में अभियान प्रारंभ सक्रिय सदस्यता अभियान कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करेगा : संजय पाठक

0Shares

कटनी । विजयराघवगढ़ विधानसभा में आज विधायक संजय पाठक को जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन द्वारा फॉर्म भरते हुए सक्रिय सदस्य बनने से भाजपा की सक्रिय सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ । भाजपा के मंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए विधायक संजय पाठक ने कहा कि आप सभी के लिए गौरव का विषय है कि हमारे प्रदेशाध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा के मार्गदर्शन व प्रेरणा एवं यशस्वी मुख्यमंत्री  मोहन यादव के नेतृत्व में चल रही सरकार के कार्यो से प्रभावित होकर लोग भाजपा के सदस्य बन रहे हैं । हमने देवतुल्य कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के परिणामस्वरूप हमारी विजयराघवगढ़ विधानसभा ने सदस्यता अभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर 71 हजार से अधिक सदस्य बना लिए है। आपकी अटूट मेहनत का ही परिणाम है कि विधायक के रुप में सदस्यता अभियान में रेफरल कोड से बने सदस्यों में भी प्रदेश में तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। कोई भी कार्यकर्ता संगठन में मंडल से लेकर जनपद जिला, प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर पर पदाधिकारी बनने की चाह रखता हो या फिर आगे किसी भी चुनाव में टिकट पाने की अपेक्षा है तो उसे भाजपा का सक्रिय सदस्य होना जरूरी होगा। सक्रिय सदस्यता अभियान से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को देश के लिए काम करने की नई ऊर्जा मिलेगी। सक्रिय सदस्यता अभियान कर्मठ कार्यकर्ताओं को नए अवसरों और जिम्मेदारियों के साथ प्रोत्साहित करेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने कहा कि संजय पाठक जी नेतृत्व में अपना शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर विजयराघवगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने जिले एवं प्रदेश में नाम ऊंचा किया है। बैठक का संचालन जयवंत सिंह चौहान एवं आभार मनीष मिश्रा द्वारा किया गया। मंडल कार्यालय में आयोजित इस बैठक में विधायक संजय पाठक, जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, विधानसभा प्रभारी सुरेश सोनी,प्रदेश कारसमिति सदस्य राजेश गर्ग,जिला उपाध्यक्ष शांति यादव,जनपद द्वय अध्यक्ष सुधा कोल, सुधा जायसवाल,मंडल अध्यक्षगण मनीष मिश्रा, जयवंत सिंह चौहान,प्रमोद सोनी, केशव यादव, अंकुर ग्रोवर,शिवगोपाल चतुर्वेदी , तीनों नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मिश्रा, मनीषा शर्मा, पीयूष अग्रवाल उपाध्यक्ष संतोष केवट, हरिओम बर्मन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *