विधायक श्री पांडेय ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

0Shares

विधायक श्री पांडेय ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

पत्रकार अनुरुद्ध सोनी बहोरीबंद जिला कटनी

ठेकेदारों को कार्यों मे गति लानें की दी हिदायत

कटनी – बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय प्रभात पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद पंचायत बहोरीबंद के सभाकक्ष मे समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष लाल कमल बंसल, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के.एस.डामोर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक मे बताया गया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रथम चरण मे 55 स्वीकृत नलजल योजनाओं मे से 30 योजनाएं पूर्ण कर 24 नलजल प्रदाय योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित किया जा चुका है। जबकि 6 नलजल योजनाएं हस्तांतरित करनी शेष है और 21 का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार द्वितीय चरण मे जल जीवन मिशन के 121 योजनाएं स्वीकृत की गईं जिसमें से 1 पूर्ण कर ली गई है, और शेष 67 प्रगतिरत है व 53 नलजल योजनाओं मे कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।

विधायक श्री पांडेय ने प्रगतिरत नलजल प्रदाय योजनाओं के कार्यो मे गति लाने और जल जीवन मिशन योजनाओं के जो कार्य अभी शुरू नहीं किये गए है उन्हे शीध्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। विधायक श्री पांण्डेय ने ठेकेदारों से कहा कि वे उन्हे प्रदत्त नलजल योजनाओं के कार्यो में तेजी लाएं और पाईपलाईन विस्तार के पश्चात रोड रेस्टोरेशन का कार्य नियमानुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक मे जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और पंचायतों के प्रतिनिधि पदाधिकारी, सरपंच, सचिव, सीईओ जनपद पंचायत बहोरीबंद अभिषेक कुमार और सहायक यंत्री विकल्प पटेल व जल जीवन मिशन में कार्य करनें वाले ठेकेदार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *