भदोही 15 अक्टूबर, 2024:–नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ:विश्व प्रसिद्ध कालीन नगरी भदोही की हस्तनिर्मित कालीन की सांस्कृतिक विरासत एवं बुनाई कौशल को बढ़ावा देने के लिए कालीन निर्यात सवर्धन परिषद (सी0ई0पी0सी0) एवं जिला प्रशासन द्वारा कार्पेट एक्सपो मार्ट, कार्पेट सिटी भदोही में आयोजित चार दिवसीय (15-18 अक्टूबर) 47वें इण्डिया एक्सपो मार्ट/अन्तर्राष्ट्रीय कालीन मेला का मा0 कैबिनेट वस्त्र मंत्री,भारत सरकार गिरिराज सिंह द्वारा दिव्य व भव्य शुभारम्भ किया गया।
मा0 वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह जी ने मा0 राज्यमंत्री वस्त्र पवित्रा मार्गरिटा, मा0 कैबिनेट मंत्री एमएसएमई उ प्र राकेश सचान, मा0 सांसद डॉ. विनोद बिंद, पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, मा. विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, मा. विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ,जिलाधिकारी विशाल सिंह व सीईपीसी के पदाधिकारियों साथ अन्तर्राष्ट्रीय कालीन मेला का फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।