कोचर परिवार मित्रता स्मृति में भेंट करेगा ओपन जिम की सामग्री
तालाब परिसर में लगेगा ओपन जिम
गाडरवारा l स्थानीय शनि मंदिर के पास तालाब परिसर में कोचर परिवार द्वारा ओपन जिम लगवाया जा रहा है । 14 अक्टूबर सुबह 10, 30 बजे ओपन जिम की सामग्री नगर पालिका परिषद को मरहूम मकसूद अहमद नासिर मास्साब एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय नंगीन कोचर की मित्रता स्मृति में भेंट की जाएगी। तालाब परिसर में ओपन जिम लगने से बहुत से लोगों को लाभ मिलेगा । रोजाना सुबह और शाम सैकड़ो लोग तालाब परिसर पहुंचकर शुद्ध वातावरण के बीच तालाब के बाजू से बनी हुई पैदल पट्टी पर घुमते हुए देखे देते है , ओपन जिम लगने से लोग व्यायाम भी जिम में करने लगेंगे । कोचर परिवार नगर में इस प्रकार के कार्य करता चला आ रहा है जिनका नाता जनहित से जुड़ा होता है । निश्चित रूप से कोचर परिवार द्वारा तालाब परिसर में जिम सामग्री देकर देहतर किया है जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है ।