आज मूर्ति विसर्जन के लिए गोपत नदी के तट पर भारी भीड़ जुटी. गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाएं प्रवाहित की गईं
संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट
सीधी. आज सुबह से ही सीधी जिले के गोतरा गोपत नंदी के कई घाटों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला जारी है.
मां के भक्तों ने 9 दिनों तक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मां की झांकी सजाई और उनकी पूजा-अर्चना की. वहीं दसवें दिन श्रद्धालु नम आंखों के साथ मां की प्रतिमा को डीजे गाजे-बाजे के साथ गोपत नदी में विसर्जित कर अपने घर लौट रहे हैं.
श्रद्धालु मां की प्रतिमा के साथ नाचते-गाते गोपत नदी तट पर पहुंच रहे हैं. वहीं, जिन घाटों पर मां की प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा है, वहां मां के भक्तों की भारी भीड़ देखी जा सकती है.
पंचायत सचिव व सरपंच ने गोपत नदी के किनारे प्रतिमा विसर्जन स्थल पर अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था की है.
जहां तक सुरक्षा व्यवस्था की बात है तो हर विसर्जन कार्यक्रम स्थल पर राजस्व विभाग के कर्मचारी अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस बल मौजूद है.
इसी दिन बुराई पर अच्छाई की और असत्य पर सत्य की विजय हुई थी।