भक्ति भाव हरसोल्लस के साथ माता के जवारों का किया गया विसर्जन - YES NEWS

भक्ति भाव हरसोल्लस के साथ माता के जवारों का किया गया विसर्जन

0Shares

भक्ति भाव हरसोल्लस के साथ माता के जवारों का किया गया विसर्जन।

यस न्यूज प्रतिनिधि शिवानन्द द्विवेदी कि रिपोर्ट

मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत पूरे क्षेत्र में माता रानी की भक्ति में पूरा क्षेत्र डूबा रहा माता के नौ रूपों की आराधना कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने समर्पण के साथ भक्ति कर आसुरी शक्तियों से विजय पाने की कामना के साथ दुर्गा पूजा संपन्न कर जवारे की विसर्जन यात्रा संपन्न भक्तो की मनोकामना पूरी होने पर जवारे बोने की प्राचीन समय से चली आ रही परम्परा है।
धूम-धाम से किया गया माता के जवारों का विसर्जन कर लोककल्याण की भावना के साथ जावारो का विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
गौर तलब हो की शारदीय नवरात्रि के मौके पर पूरे देश में भक्ति की लहर दौड़ रही है. नौ दिनों तक देवी शक्ति की उपासना में मग्न भक्तों ने मनोकामना पूर्ति के लिए अपने घरों देवालय में जवारे बोए थे. जिन्हें नवमी के दिन घनश्याम बाबा में जवारे एकात्रित होकर भव्य काली नृत्य एवं पंडाओ द्वारा भाव विभोर होकर एक से एक करतब कला प्रदर्शन किए ।
इसके बाद रूपमती माता के दर्शन के उपरांत हुम धूप पूजा कर मढिया की फूलमती माता के तालाब जाकर कलश विसर्जित कर जवारे मां के चरणों में अर्पित किया गया.
ग्राम में गाजे-बाजे के साथ लोगों के देवालो के जवारों का विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमेंसभी वर्गो के लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. विसर्जन से पहले ग्राम में जवारेऔर ज्योति कलश यात्रा निकाली गई और फिर बड़का तालाब व खेरदाई नाला घाट में जवारों का विसर्जन किया गया. इस अवसर दर्शक एवं पंडा पुजारी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल के जवानों ने सतर्कता के साथ चौकन्ने रह अपने कर्तव्यों का पालन करते रहे। गस्ती दल की रणनीति के चलते नौ दिन तक उमड़ते जन सैलाब की भीड़ को नियंत्रित करने में सफल रहे। क्षेत्र के लोगो ने थाना प्रभारी इंदवार एस एन प्रजापति की चाक चौबंद ब्यस्था को देख सराहना करते देखे गए।मुख्य रूप से आरक्षक उपेंद्र सिंह ,उदय सिंह रितेंद्र,संजय बघेल,जीवनी सिंह की भूमिका सराहनीय रही। कथन

उत्सवों को लेकर पुलिस बल क्षेत्र की सामरिक दृष्टि के हिसाब से रणनीति बना हर परिस्थिति से निपटने की तैयारी रखती है।
एस एन प्रजापति
थाना प्रभारी इंदवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *