युवक:मैहर स्टेशन पर रौंदते हुए निकली महाकौशल एक्सप्रेस, दो टुकड़ों में मिला शव - YES NEWS

युवक:मैहर स्टेशन पर रौंदते हुए निकली महाकौशल एक्सप्रेस, दो टुकड़ों में मिला शव

0Shares

ट्रेन के सामने खड़ा हो गया युवक:मैहर स्टेशन पर रौंदते हुए निकली महाकौशल एक्सप्रेस, दो टुकड़ों में मिला शव

सतना

मैहर में एक युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। वह ट्रेन आती देख रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया। ट्रेन उसे रौंदती हुई निकल गई। दो टुकड़ों में उसका शव मिला।

घटना बुधवार रात की। मृतक युवक की शिनाख्त आकाश के रूप में हुई है। वह बीना का रहने वाला था। दोस्तों और भतीजे के साथ वह मां शारदा देवी के दर्शन के लिए आया हुआ था। सुसाइड का वीडियो गुरुवार को सामने आया है।

लोग शोर मचाते रहे, युवक नहीं हटा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार रात मैहर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस कुछ ही सेकेंड में पहुंचने वाली थी। तभी एक युवक दौड़ते हुए ट्रैक के बीच में खड़ा हो गया। ट्रेन उस समय तेज गति से प्लेटफॉर्म की तरफ से आ रही थी। लोगों को ध्यान युवक की तरफ गया तो उन्होंने शोर मचाना भी शुरू किया, लेकिन ट्रेन उसे रौंदते हुए निकल गई।

लोगों ने युवक को देखा तो शोर मचाने लगे लेकिन पलक झपकते ही ट्रेन उसे रौंदकर चली गई।
लोगों ने युवक को देखा तो शोर मचाने लगे लेकिन पलक झपकते ही ट्रेन उसे रौंदकर चली गई।

लोगों को बचाने का मौका नहीं मिला

यह सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों को उसे बचाने का मौका नहीं मिल सका। यह खौफनाक मंजर देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शव को ट्रैक से उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

दोस्त और भतीजा प्लेटफॉर्म पर आकर सो गए थे
आकाश और उसके दोस्त देवी दर्शन के बाद बीना वापस जाने के लिए टिकट लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आकर सो गए थे। इसी दौरान आकाश प्लेटफॉर्म 2 से ट्रैक पर कूदकर प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ आया। ट्रैक पर आ रही महाकौशल एक्सप्रेस के सामने आकर खड़ा हो गया।

इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद भी ट्रेन को रोका नहीं जा सका।

इमरजेंसी ब्रेक के बाद भी ट्रेन नहीं रोकी जा सकी
मैहर जीआरपी चौकी प्रभारी एसके गौतम ने बताया कि इमरजेंसी ब्रेक मारने के बाद भी ट्रेन रोकी नहीं जा सकी। नतीजतन आकाश की ट्रेन से टकराने और दो हिस्सों में कट जाने से मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *