भदोही:मिशन शक्ति अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत मेधावी छात्रा आकांक्षा बनी एक दिन की जिलाधिकारी - YES NEWS

भदोही:मिशन शक्ति अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत मेधावी छात्रा आकांक्षा बनी एक दिन की जिलाधिकारी

0Shares

*मिशन शक्ति अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत मेधावी छात्रा आकांक्षा बनी एक दिन की सांकेतिक जिलाधिकारी*

*सांकेतिक जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित महिलाओं व फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारी को निस्तारण का दिया निर्देश*

*महिलाएं मेहनत कर बड़े से बड़े पदो पर पहुंचकर देश एवं प्रदेश के योगदान में निभा सकती है बड़ी भूमिका -जिलाधिकारी*

*मेधावी आकांक्षा ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी के पद एवं दायित्वों के निर्वहन की ली सीख*

भदोही 09 अक्टूबर 2024-नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ।
मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अन्तर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा हाईस्कूल में प्रदेश में 10वी रैंक टॉपर आकांक्षा, निवासी बयावं तहसील ज्ञानपुर,माता-पिता सीमा देवी- श्रीनिवास पांडेय -विद्यालय पं. राम तवक्कल इंटर कॉलेज रोही को एक दिन का ‘‘सांकेतिक जिलाधिकारी’’ नियुक्त करते हुए बुके व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठनेे के पश्चात टॉपर आकांक्षा ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी के पद एवं दायित्वों के निर्वहन की सीख ली। अफसर बनी छात्रा ने फरियादियों की शिकायतों को सुना एवं शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। सांकेतिक रुप से एक दिन की जिलाधिकारी आकांक्षा ने कहा कि वह भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करके आईएएस बनना चाहती है।
प्रतीकात्मक जिलाधिकारी आकांक्षा ने अपने मनोविचार साझा करते हुये कहा कि, “जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। इस दौरान टॉपर छात्रा ने बताया कि मैं भी बड़ी होकर जिलाधिकारी बनना चाहती हूं। मैं अपनी बहनों से अपेक्षा करती हूं कि वह भी पढ़ लिखकर अच्छे पदों पर आसीन होकर समाज, देश व महिलाओं और बच्चों की सेवा करें, जिससे हमारा देश आत्मनिर्भर बन सकें।

मौके पर जिलाधिकारी सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों द्वारा सांकेतिक जिलाधिकारी आकांक्षा को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया, इसके साथ ही जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा छात्रा आकांक्षा को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें प्रदान की गयीं।

जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा मिशन शक्ति फेज 05 कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में हाईस्कूल की टॉपर बालिका को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया। डीएम ने कहा कि मेधावी छात्राओं को एक दिन का जिलाधिकारी बनाकर यह एहसास दिलाया जा रहा है कि यदि आप मेहनत करेंगे तो ऊंचे से ऊंचे पदों पर पहुंचकर देश एवं प्रदेश के योगदान में बड़ी से बड़ी भूमिका को निभा सकते हैं आपके रास्ते में कोई भी बाधा नहीं आएगी। इसके साथ ही इन सभी के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता है कि समाज को यह संदेश देने का कार्य किया जा रहा है कि बेटियां आपका गौरव है यदि आप उन्हें अवसर देंगे तो किसी भी सफलता को और अच्छे से अच्छे शिखर को प्राप्त कर सकती हैं उन्हें हमें आगे बढ़ाना चाहिए।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया, जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ,जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार व अन्य अधिकारी व मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *